कौशल के प्रयासों से अब श्रीलंका और मालदीव भी होंगे सेरिक एमडीआईओ के सदस्य

रोटरी इंटरनेशनल से अनुमोदन मिलने के बाद कौशल ने यह जानकारी दी, गौरतलब है कि अभी तक सेरिक एमडीआईओ के 7 देश सदस्य थे अब श्रीलंका और मालदीव को मिला कर 9 देश सदस्य हो गए है,जिसका प्रयास बीते 8 सालो से हो रहा था ।

Jun 9, 2022 - 18:44
Jun 9, 2022 - 18:45
कौशल के प्रयासों से अब श्रीलंका और मालदीव भी होंगे सेरिक एमडीआईओ के सदस्य

रोटरेक्ट दक्षिण एशिया के समूह सेरिक एमडीआईओ के अध्यक्ष कौशल साहू के अथक प्रयासों से अब श्रीलंका और मालदीव भी सेरिक एमडीआईओ के सदस्य होंगे।

रोटरी इंटरनेशनल से अनुमोदन मिलने के बाद कौशल ने यह जानकारी दी, गौरतलब है कि अभी तक सेरिक एमडीआईओ के 7 देश सदस्य थे अब श्रीलंका और मालदीव को मिला कर 9 देश सदस्य हो गए है,जिसका प्रयास बीते 8 सालो से हो रहा था ।

यह गौरव की बात है कि शहर के युवा कौशल साहू इन 9 देशों के 1 लाख 25 हजार से अधिक सदस्यों का नेतृत्व कर रहे है।

कौशल के कार्यों के लिए रोटरी इंटरनेशनल अध्यक्ष कर चुके है सम्मान

कौशल साहू के नेतृत्व में इस कार्यकाल में अभी तक 25000 से अधिक नए सदस्य और 1000 से अधिक क्लब बनाने पर रोटरी इंटरनेशनल अध्यक्ष सम्मान कर चुके है।

कौशल की इस उपलब्धि पर सभी रोटरी साथियों ने बधाई दी।