Join our subscribers list to get the latest news, updates and special offers directly in your inbox
राजधानी जयपुर में शनिवार को लुइस ब्रेल दृष्टिहीन सेवा संस्थान में ऑक्सीजन के महत्व और हरियाली की जरूरत को समझते हुए अनन्य सोच सेवा संस्थान एवं डिवाइन सोल फाउंडेशन की ओर से दृष्टि बाधित बच्चों के साथ में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ संस्थाओं के निदेशकों और टीम ने मिलकर के विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे लगाए। इसके साथ ही अनन्य सोच सेवा संस्थान एवं डिवाइन सोल फाउंडेशन ने 30 से अधिक बच्चों को खाना भी खिलाया।
अनन्य सोच सेवा संस्थान से अविनाश पाराशर ने बताया कि आज के माहौल में बढ़ते प्रदूषण व केमिकल्स की उत्सर्जन मात्रा को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण का महत्व काफी बढ़ गया है। देश के हर एक नागरिक को आगे बढ़कर पेड़ पौधे लगाने का कार्य प्राथमिकता से करना चाहिए।
इस मौके पर लुइस ब्रेल दृष्टिहीन सेवा संस्थान की ओर से संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश, स्टाफ से खेमराज व सुनीता वर्मा मौजूद रहे। डिवाइन सोल फाउंडेशन की ओर से फाउंडर रमेश शर्मा, एडवोकेट सुशीला चौधरी (समन्वयक- विधि एवम पर्यावरण) उपस्थित रहे।