महिला दिवस सप्ताह कार्यक्रम के तहत मेडिकल चेकअप शिविर का आयोजन

Mar 4, 2023 - 18:31
महिला दिवस सप्ताह कार्यक्रम के तहत मेडिकल चेकअप शिविर का आयोजन
महिला दिवस सप्ताह कार्यक्रम के तहत मेडिकल चेकअप शिविर का आयोजन

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एकादशी फाउंडेशन की ओर से आज मनाए जा रहे महिला दिवस सप्ताह कार्यक्रम के तहत मेडिकल चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। झालाना स्थित वाल्मीकि कॉलोनी के सामुदायिक भवन में सोनी हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित इस मेडिकल जांच शिविर में महिलाओं, बालिका और बच्चों की निशुल्क जांच कर परामर्श दिया गया। शिविर में डॉक्टर्स की टीम ने महिला और बालिकाओं की ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन,खून, ब्लड ग्रुप जांच कर निशुल्क परामर्श दिया।


इस दौरान एकादशी फाउंडेशन की फाउंडर विभूति सिंह
समाजसेवी रमेश मोटवानी, धर्मेंद्र रामनानी, हरीश मोटवानी, राजेश नटवाड़ा, रवि नेंपूरिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे,,,,,एकादशी फाउंडेशन की फाउंडर विभूति सिंह ने बताया कि एकादशी फाउंडेशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला दिवस सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा जिसमें आज मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया साथ ही आने वाले दिनों में महिलाओं और बालिकाओं के लिए अनेक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।