हाल ही में राजधानी जयपुर में एमआई रोड स्थित सांघी बिल्डिंग में भारत के सबसे पुराने फैशन रिटेलर मोहनलाल संस ने अपना फ्लैगशिप स्टोर शुरू किया है। जिसमें जयपुरवासियों को एथनिक वियर कलेक्शन की नई व लेटेस्ट रेंज देखने को मिलेगी। इस दौरान मॉडल्स की फैशन वॉक भी आयोजित की गई जिसमें मॉडल्स ने कंपनी के अलग अलग एथनिक कलेक्शन को शोकेस किया।
मोहनलाल संस के प्रतिष्ठित और उत्तम वस्त्र में कुर्ता, पठानी, नेहरू जैकेट, बंदगला, टक्सीडो, इंडो-वेस्टर्न और शेरवानी शामिल हैं। जो लोग सिग्नेचर स्टाइल स्टेटमेंट बनाना चाहते हैं, वे रेडीमेड कलेक्शन को पसंद कर या इसे सिलवाकर अपना अटायर तैयार कर सकते हैं। 140 से अधिक वर्षों की विरासत के साथ, कपड़ों की इस दिग्गज कंपनी ने पुरुषों और बच्चों के कपड़ों को पूरी तरह से नया रूप दिया है और सेलिब्रेशन वियर का वनस्टॉप स्टोर बन गया है।
गौरतलब है कि मोहनलाल संस एथनिक वियर डिजाइन करने के लिए देश भर में प्रसिद्ध हैं। मोहनलाल संस भारत में 20 स्टोर्स के साथ 12 अलग-अलग शहरों में मौजूद है।