फॉरएवर मिस, मिसेज व टीन इंडिया 2022 सीजन 2 का हुआ आगाज, चारों दिन ऑनलाइन मोड पर होगा शो का आयोजन
राजधानी जयपुर में फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से 19 से 22 अगस्त तक ऑनलाइन मोड पर आयोजित किए जा रहे हिंदुस्तान के सबसे बड़े नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट "फॉरएवर मिस, मिसेज व मिस टीन 2022 सीजन 2" का रंगारंग आगाज किया गया। जिसमें दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, भोपाल, अमृतसर जैसे शहरों में बैठी मॉडल्स की घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से क्राउनिंग की गई। साथ ही इवेंट में डांस परफॉरमेंस, सॉन्ग लॉन्चिंग जैसी अन्य एक्टिविटीज का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा लास्ट ईयर के विनर्स में से सलोनी गुसैन को एक्ट्रेस के तौर को लॉन्च किया गया है।
शो आयोजक (एस्ट्रो राज) राजेश अग्रवाल ने बताया कि आज इस चार दिवसीय इवेंट का यह पहला दिन है। आज सिटी विनर्स की 50 से ज्यादा मॉडल्स को ऑनलाइन तरीके से उनके फैमिली मेंबर्स के द्वारा विनर का ताज पहनाया गया। बाकी के तीन दिन बची हुई सिटी लेवल की ही विनर्स को सैश व क्राउन पहनाया जाएगा। इस ऑनलाइन क्राउनिंग सेरेमनी के लिए एक ग्रैंड स्टूडियो को तैयार किया गया है, जहाँ इस क्राउनिंग सेरेमनी को शूट और आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट को चारों दिन इस शो के ऑफिशियल एप्लीकेशन व ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए टेलीकास्ट किया जा रहा है, जिसे इस पेजेंट से जुड़ी हर एक पार्टिसिपेंट्स, मेंबर्स और गेस्ट मेंबर्स कहीं से भी देख सकते हैं। यह ब्यूटी पेजेंट सेगमेंट में हो रहा अपने आप में एक खास प्रयोग है, जो कि देश में पहली बार किया जा रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि इस बार तीन स्टेप्स में इस शो को प्लान और डिजाइन किया गया है। जिसमें पहला चरण सिटी विनर्स, दूसरा स्टेट विनर्स और तीसरा नेशनल लेवल की विनर्स का है। सितंबर में स्टेट लेवल फिनाले और दिसंबर में नेशनल लेवल फिनाले का आयोजन जयपुर में ही ऑफलाइन मोड पर किया जाएगा।